Jabalpur News: जिम ट्रेनर बना रहा है धर्मांतरण का दबाव, युवती ने लगाया आरोप, पहुंची थाने

Jabalpur News: Gym trainer is forcing her to convert, girl accuses him, reaches police station

Jabalpur News: जिम ट्रेनर बना रहा है धर्मांतरण का दबाव, युवती ने लगाया आरोप, पहुंची थाने

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्यप्रदेश के संस्कारधानी में एक सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। जहां एक जिम ट्रेनर ने सहकर्मी युवती पर धर्मातरण का दबाव बनाया। जिम में वर्कआउट करने के दौरान छेड़छाड़ भी की। युवती ने विरोध किया तो ट्रेनर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत लेकर युवती हिंदूवादी संगठनों के साथ संगठनों के साथ थाना जा पहुंची।

अधारताल पुलिस ने जिम ट्रेनर के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरणं दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय युवती एक जिम में काम करती है। उसी में दो माह पहले ट्रेनिंग देने के लिए अमन खान नाम के ट्रेनर को अप्वॉइंट किया गया है।

वहां अमन युवती को इस्लाम धर्म की विशेषताएं बताने लगा। फिर युवती पर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। दो सप्ताह पहले युवती जिम में वर्कआउट कर रही थी, तभी अमन उसके पास पहुंचा और छेड़छाड़ की। सोमवार को अमन ने युवती से जिम में ही अपशब्द कहे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/x_1bwRTsK54